Amitabh Bachchan IND vs ENG: मैनचेस्टर में दो दिन तक लड़ाई लड़ने के बाद टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। शुभमन गिल और केएल राहुल की उम्दा पारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे। जडेजा और सुंदर दोनों के ही बल्ले से शतकीय पारी निकली। सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे, तो जडेजा ने 107 रन ठोके। भारतीय बल्लेबाजों ने लगभग पांच सेशन तक बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया। मैच ड्रॉ होने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का भी मजेदार रिएक्शन सामने आया।
ड्रॉ होने पर अमिताभ का रिएक्शन
ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ हुए मैच को भारतीय टीम के लिए जीत से कम नहीं समझा जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड द्वारा 311 रनों की लीड लेने के बाद हर कोई टीम इंडिया की हाल लगभग तय माना रहा था। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने हार ना मानने की ठानी और क्या खूब लड़ाई लड़ी। मैच का रिजल्ट ड्रॉ के रूप में आने के बाद अमिताभ बच्चन भी खुद को टीम इंडिया की तारीफ करने से नहीं रोक सके। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “टेक?? अरे गोरे को टिका दिया रे।” इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।
Take !?? अरे गोरे को टिका (tika – sorry tayka diya ) दिया रे !!🤣 https://t.co/1ybakYvNFM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 27, 2025
---विज्ञापन---
जडेजा-सुंदर के आगे बेबस इंग्लिश गेंदबाज
222 के स्कोर पर जब कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौटे, तो एक बार को लगा कि बाजी टीम इंडिया से हाथ से फिसल जाएगी। हालांकि, इसके बाद रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाई। सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया और वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, जडेजा ने 107 रनों की लाजवाब पारी खेली। सुंदर-जडेजा के आगे इंग्लिश कप्तान का हर दांव पूरी तरह से फेल रहा और मेजबान टीम का मैनचेस्टर में ही सीरीज जीतने का सपना महज सपना बनकर रह गया। कप्तान गिल ने शतक जमाते हुए 103 रन ठोके, तो केएल राहुल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली।