IND vs ENG: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया। राहुल ने आखिरी मुकाबला छोड़कर अन्य सभी में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही उनकी जमकर तारीफ हो रही है। सीरीज खत्म होने के बाद राहुल ने अपने करियर और परिवार के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरे के दौरान राहुल अपने कमरे में बैठकर कैमरे के जरिए किसी की निगरानी कर रहे थे।
केएल राहुल को किसकी आ रही है याद
आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पिता बने थे। हालांकि उसके साथ वो ज्यादा समय नहीं बिता सके हैं। जिसके बारे में बताते हुए केएल राहुल ने सोनी स्पोर्ट्स के बातचीत में कहा, ‘उसके (बेटी के) जन्म के 2 दिन बाद, मुझे आईपीएल मैच खेलने जाना था और आईपीएल के दौरान जो भी ब्रेक मिला, मैंने कोशिश की कि कुछ दिन वापस जाऊँ और फिर आईपीएल खत्म कर दूँ। यहाँ आकर इंडिया ए का मैच खेलने का फैसला लेना वाकई मुश्किल था क्योंकि मैंने उसके साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताया था और मुझे पता था कि जब मैं यहाँ आऊंगा, तो मैं उसे अगले दो महीनों तक नहीं देख पाऊँगा, इसलिए यह वाकई एक बहुत मुश्किल फैसला था।’
EMOTIONAL WORDS BY KL RAHUL ON HER DAUGHTER & SACRIFICES 🥹
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 5, 2025
"Two days after she was born, I had to go play the IPL game and I tried in whatever breaks we got during the IPL to go back for a couple of days and then finish the IPL – It was really hard to take that decision to come… pic.twitter.com/tBrZkcRijv
पत्नी अथिया शेट्टी के बारे में भी बोले केएल राहुल
पत्नी अथिया शेट्टी के बारे में बोलते हुए केएल राहुल ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में मुझे कुछ बहुत मुश्किल फैसले लेने पड़े हैं, लेकिन हाँ, मुझे लगा कि पेशेवर तौर पर मेरे लिए यह सही था और मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। मेरी पत्नी ने बहुत साथ दिया। इसलिए, मैं यहाँ आया, मैंने उसे नहीं देखा और बस उसकी तस्वीरें देखता रहा और मैं हमेशा बच्चे के कैमरे पर नज़र रखता हूँ ताकि मैं उसकी कोई भी चीज या ग्रोथ का कोई भी हिस्सा न चूकूँ। इसलिए, जब आप यात्रा कर रहे हों और खेल रहे हों और आपको हर चीज की याद आती हो, तो ऐसा करना मुश्किल होता है।’
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, इस टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह