IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट में 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस टीम का सामना होना है। इस मुकाबले में खेलने के फैसला करने वाले भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच 2 विश्व कप विनर खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है। दोनों दिग्गजों ने इस मुकाबले में पाकिस्तान का बॉयकॉट करने का बड़ा फैसला किया है।
सुरेश रैना ने किया पाकिस्तान का बॉयकॉट
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के एक दिन पहले हरभजन सिंह ने पहले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया। हरभजन सिंह के बाद इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी नहीं खेलने का फैसला किया। इस लिस्ट में अब 2 और नाम जुड़ गए हैं। स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बॉयकॉट किया है। रैना ने भी इस मैच में नहीं खेलने का बड़ा फैसला किया है। रैना के अलावा शिखर धवन ने भी नहीं खेलने का फैसला किया है। फैंस ने इस मुकाबले को रद्द करने की मांग की थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैंस नहीं चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेले। जिसके कारण ही इस मुकाबले पर अब खतरा मंडरा रहा है। अगर 2 से 3 और खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया तो भारत की प्लेइंग 11 ही नहीं बन पाएगी। ऐसे में मुकाबला होने का तो सवाल ही नहीं है।
हरभजन सिंह के बाद @ImRaina ने भी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के पाकिस्तान मैच से खुद को बाहर किया। #IndvsPak
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 19, 2025
---विज्ञापन---
यहां पर देखें दोनों टीमें
पाकिस्तान चैंपियंस: मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शारजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मान रईस, इफ्तिखार अहमद.
इंडिया चैंपियंस: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण एरॉन.
ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W: बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया के साथ हुआ खेल, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड