---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: जीत के लिए हद से ज्यादा गिरे पाकिस्तानी गेंदबाज! अभिषेक ने बताया बार-बार क्यों हो रहे थे गुस्से से लाल

Abhishek Sharma IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के गेंदबाजों को धो डाला. 39 गेंदों की अपनी पारी में अभिषेक ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. 189 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग […]

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 22, 2025 17:35
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के गेंदबाजों को धो डाला. 39 गेंदों की अपनी पारी में अभिषेक ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. 189 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 6 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए.

अभिषेक की ताबड़तोड़ बैटिंग से पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बौखलाए हुए थे और वह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज का ध्यान बार-बार भंग करने की कोशिश कर रहे थे. यही वजह थी कि 25 वर्षीय बल्लेबाज को मैदान पर कई बार गुस्से से लाल होते हुए भी देखा गया. मैच के बाद अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हद से ज्यादा गिरने वाली हरकतों का खुलासा किया है.

---विज्ञापन---

जीत के लिए हद से ज्यादा गिरे पाकिस्तानी गेंदबाज!

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर दिए गए इंटरव्यू में बात करते हुए बार-बार गुस्सा होने की वजह बताई. अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तान के प्लेयर्स हद से ज्यादा गिरी हुई हरकत कर रहे थे. सलामी बल्लेबाज के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क के बॉलर्स उन पर पर्सनल अटैक कर रहे थे और उन्हें उकसाने का प्रयास किया जा रहा था.

यही वजह थी कि आमतौर पर शांत रहने वाले अभिषेक कई बार ग्राउंड पर आगबबूला होते हुए नजर आए. पारी की पहली ही गेंद पर अभिषेक ने शाहीन अफरीदी को जोरदार सिक्स जमाया, जिसके बाद अफरीदी ने उन्हें स्लेज किया. हालांकि, अभिषेक ने अफरीदी को बल्ले और मुंह दोनों से करारा जवाब दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कप्तान सूर्या का वो दांव, जिसने पलटी महामुकाबले की पूरी तस्वीर, एक चेंज बना टीम इंडिया के लिए वरदान!

रऊफ से हुई थी तीखी नोकझोंक

सिर्फ अफरीदी ही नहीं, बल्कि हैरिस रऊफ भी अभिषेक से उलझते हुए दिखाई दिए. भारतीय ओपनर और रऊफ के बीच तो तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मगर पाकिस्तान के बॉलर्स अभिषेक का ध्यान भंग करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. अभिषेक ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर सिर्फ 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े. गिल के आउट होने के बाद भी युवा बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी और 74 रन ठोके. अभिषेक की धांसू पारी के चलते टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से 6 विकेट से धूल चटाई.

First published on: Sep 22, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.