Abbas Afridi Hong Kong Sixes: 12 गेंदों में नाबाद 55 रन. 458 का स्ट्राइक. चौके से ज्यादा बल्ले से निकले छक्के. एक ओवर में कूट डाले 38 रन. हांगकांग सिक्सेस 2025 में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने बल्ले से जमकर कोहराम मचा डाला है. अफरीदी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया.
अफरीदी ने अपनी इस इनिंग में सिर्फ एक चौका लगाया, जबकि उनके बल्ले से 8 गगनचुंबी सिक्स निकले. कप्तान की धांसू बल्लेबाजी के बूते पाकिस्तान ने कुवैत को एकतरफा अंदाज में 4 विकेट से हरा डाला. अफरीदी के अलावा शाहिद अजीज ने टीम की ओर से 5 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
अब्बास अफरीदी ने मचाया तहलका
कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 123 रन लगाए. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुहम्मद शहजाद 8 गेंदों में 14 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए, जबकि अब्दुल समद पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान अब्बास अफरीदी. अब्बास ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और कुवैत के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया.
Abbas Afridi Hit 6 Sixes in an over to help Pakistan edge Past Kuwait in the Hong Kong Sixers pic.twitter.com/u7ww97DbXa
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) November 7, 2025
उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए महज 12 गेंदों में 55 रन कूट डाले. अफरीदी के आगे कुवैत के हर गेंदबाज पानी मांगता हुआ नजर आया. अब्बास को दूसरे छोर से शाहिद अजीज का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को आसान जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद महिला खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा, पूर्व टीम मैनेजर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
एक ओवर में जड़े 6 सिक्स
अब्बास अफरीदी ने पारी के पांचवें ओवर में यासिन पटेल के खिलाफ अपनी विस्फोटक बैटिंग से तहलका मचा डाला. अफरीदी ने इस ओवर की हर गेंद पर सिक्स जमाया. पहली बॉल को अब्बास ने सामने की तरफ बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा, तो दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए पहुंचाया.
ओवर की तीसरी बॉल को अफरीदी ने डिप मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, जबकि चौथी बॉल का भी यही हश्र हुआ. पांचवीं गेंद को अब्बास ने लॉन्ग ऑन की तरफ छह रनों के लिए पहुंचाया. छठी गेंद यासिन पटेल ने नो बॉल डाली, जिसको अब्बास ने फिर हवाई यात्रा पर भेजा. इस तरह से पाकिस्तान के कप्तान ने इस ओवर में 38 रन ठोके.










