---विज्ञापन---

IPL 2025 से पहले LSG के बल्लेबाज का ‘तूफान’, 8 छक्के और 9 चौके के साथ जड़ा शतक

CPL 2024 Nicholas Pooran: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन इन दिनों सीपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं। उनके बल्ले से एक बार फिर से चौके-छक्कों की बौछार देखने को मिली। पूरन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 30, 2024 10:05
Share :
Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

CPL 2024 Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेली जा रही है। रविवार को गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। निकोलस ने इस मैच में शानदार शतक लगाया था। आईपीएल 2025 से पहले ये लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईपीएल में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है।

निकोलस पूरन ने जड़े 8 छक्के

इस मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पहला झटका एक रन के अंदर ही लग गया था। जिसके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने पहली गेंद से ही गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर दिया था। इस मैच में पूरन ने 59 गेंदों पर 171 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 109 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 8 छक्के और 9 चौके लगाए थे। ये सीपीएल 2024 में पूरन का पहला शतक है। इसके अलावा सीपीएल करियर का तीसरा शतक। अभी तक पूरन 9 मैचों में 300 से ज्यादा मैच रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- BCCI ने बदला राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का नाम, जानें NCA की जगह अब क्या होगी पहचान

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 74 रन से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। जिसमें निकोलस पूरन के 109 रन शामिल थे। गयाना के लिए गेंदबाजी करते हुए शमर जोसेफ ने 3 विकेट चटकाए थे।

212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 18.5 ओवर में महज 137 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके चलते ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मैच को 74 रन से जीत लिया था। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला था। इसके साथ ही अब नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेगी RCB…’ पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 30, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें