---विज्ञापन---

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

Border Gavaskar Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नई जिम्मेदारी मिली है, जहां वो कमेंट्री में हाथ आजमाते नजर आएंगे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 18, 2024 09:34
Share :
cheteshwar Pujara
cheteshwar Pujara

Border Gavaskar Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नई जिम्मेदारी मिली है, जहां वो कमेंट्री में हाथ आजमाते नजर आएंगे। पुजारा को पांच मैचों की इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अब वो कमेंट्री के माध्यम से सीरीज में अपना जलवा बिखेरेंगे। इस सीरीज में ऐसा पहली बार होगी, जब ऑस्ट्रेलियाई लोगों को हिंदी कमेंट्री फीड की भी सुविधा मिलेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की उत्सुकता उस समय एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई, जब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर चैनल 7 ने घोषणा की कि वह अपने भारत अधिकार धारकों स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई लोगों को हिंदी कमेंट्री फीड की पेशकश करेगा।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा

10 साल से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती सीरीज

यह घोषणा 7क्रिकेट हैंडल द्वारा एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से की गई। हिंदी फीड चैनल 7 के कई प्लेटफार्म में से एक 7प्लस पर उपलब्ध होगी। पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 के बाद से अब तक एक भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है, जहां टीम चार बार भारत से सीरीज हारेगी।

बॉर्डर-गावस्कर में जमकर चमके हैं पुजारा

पिछले कुछ समय से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की भूमिका आधुनिक समय के राहुल द्रविड़ जैसी रही है। उनकी तकनीक, धैर्य और गेंदबाजों का सामना करने की कला ने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने 2018/19 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया था। तब उन्होंने चार मैचों की सीरीज में 521 बना दिए थे, जिसमें तीन शामिल थे। उन्होंने 2020-21 में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 271 रन बनाए थे, जिसकी वजह से टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 18, 2024 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें