IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जाना है। एडिलेड में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को शर्मसार होना पड़ा और कंगारुओं ने एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से मैदान मारा। कंगारुओं ने दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को अब 1-1 से बराबर कर दिया है। गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट को काफी अहम माना जा रहा है। हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की मांग भी उठ रही है। इस बीच, चेतेश्वर पुजारा ने गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव करने की सलाह दी है।
पुजारा ने उठाई बदलाव की मांग
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि तीसरे टेस्ट में शायद एक चेंज देखने को मिल सकता है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी, तो वॉशिंगटन सुंदर को आर अश्विन की जगह पर मौका मिल सकता है। क्या हर्षित राणा के स्थान पर किसी को टीम में आना चाहिए? मेरे हिसाब से ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि आपने उन्हें बैक किया था और हर्षित ने पहले टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया था। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। आप उन्हें सिर्फ एक मैच में खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। मेरे हिसाब से सिर्फ एक बदलाव सुंदर के रूप में होगा और उन्हें अश्विन के स्थान पर मौका मिल सकता है।”
It is time to look ahead.
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
बेअसर दिखे थे अश्विन
पर्थ टेस्ट में बाहर बैठने के बाद आर अश्विन की एडिलेड में प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी। हालांकि, अश्विन टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके थे। अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन वह 53 रन देने के बाद सिर्फ एक ही विकेट निकाल सके थे। बल्लेबाजी में भी अश्विन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। फर्स्ट इनिंग में अश्विन के बल्ले से 22 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 7 रन निकले थे। पर्थ में वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट अपने नाम किए थे, जबकि बल्ले से दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 33 रन बनाए थे।