Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर धोनी बेहद कम मौके पर ही गुस्सा करते हुए नजर आते हैं। इसी वजह से उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने माही को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि आईपीएल 2024 में सीएसके के आरसीबी से हारने के बाद धोनी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने दावा किया था कि धोनी ने गुस्से में टीवी की स्क्रीन भी मुक्का मारकर तोड़ दी थी। उनके इस बयान का सीएसके के स्टाफ मेंबर ने खंडन किया है।
हरभजन के बयान पर सीएसके के स्टाफ मेंबर ने दिया जवाब
दरअसल, आईपीएल 2024 में अपने आखिरी मैच में CSK का सामना 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुआ था। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK को किसी भी हालात में मैच जीतना था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हरभजन के अनुसार, हरभजन के अनुसार, धोनी इस मैच के बाद काफी ज्यादा निराश थे। वो इस मुकाबले के बाद वो बिना खिलाड़ी से हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उन्होंने टीवी की स्क्रीन पर जोर से मुक्का मार दिया था और उसे तोड़ दिया था।
CSK Physiotherapist dismissing all the rumours of MS Dhoni breaking a TV. pic.twitter.com/oPKIvXDBEL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
हरभजन सिंह के बयान पर चेन्नई सुपर किंग्स के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बकवास है। महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ नहीं तोड़ा था। मैंने उन्हें कभी मैच के बाद गुस्से में नहीं देखा है। यह झूठी खबर है।”
प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल के सीजन शुरू होने से ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को टीम का बनाया था। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। टीम इस सीजन में 5वें स्थान पर रही थी।
Harbhajan Singh in interview said that he saw MS Dhoni smashing a Screen in Dressing Room as he was in commentary box that time .
But Chinnaswamy stadium is designed in a Such way that you cannot see what’s happening in dressing room from upper level stand 🤣 pic.twitter.com/AhcKGaY50R
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) October 3, 2024