---विज्ञापन---

Chennai Super Kings से दिग्गज खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, नीलामी से पहले लटकी तलवार

Indian Premier League 2025 से पहले मेगा ऑक्शन की तैयारी है, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की टीमें बदलेंगी। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी से पहले अपने दिग्गज खिलाड़ियों को अलविदा कह सकती है। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 20, 2024 14:38
Share :
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

Indian Premier League 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन की तैयारी है। इससे पहले ही टीमों को अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स में भी इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम से कई खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं। इसमें दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन से दिग्गज खिलाड़ियों को टीम इस बार बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

रवींद्र जडेजा 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया रहा है कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजो को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के पिछले संस्करण में कुल 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 142 की स्ट्राइक से 267 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन करना मुश्किल होगा। ऐसे में रवींद्र जडेजा का इस बार सीएसके से पत्ता कटना लगभग तय है। हालांकि टीम उन्हें नीलामी में दोबारा से अपने साथ जोड़ सकती है।

---विज्ञापन---

 

अंजिक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे को भी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अंजिक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैच में केवल 242 रन ही बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। इस खराब प्रदर्शन के चलते इस बात के आसार कम ही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें टीम में बरकरार रखे।

ये भी पढ़ें : Yuvraj Singh का एक ओवर में 36 रन का रिकार्ड ध्वस्त, अब 39 रन का बना कीर्तिमान

रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र का पत्ता भी चेन्नई सुपर किंग्स इस बार काट सकती है। माना जा रहा है कि उन्हें पहले ही लिस्ट में रिलीज कर दिया जाएगा। रचिन रविंद्र ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 मैच में 160.86 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें इस बार टीम रिलीज करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर

सिमरजीत सिंह  

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को भी रिलीज करने की तैयारी में है। सिमरजीत सिंह आईपीएल के पिछले संस्करण में बेहद महंगे साबित हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसलिए माना जा रहा है कि सिमरजीत सिंह के अलावा भी अन्य गेंदबाजों का भी टीम से पत्ता कट सकता है।

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Aug 20, 2024 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें