Pakistan Cricket Team: दुनिया भर के क्रिकेट में अगर किसी टीम के खेल से ज्यादा उसके बाहर की बातों की चर्चा होती है, तो वो है पाकिस्तान क्रिकेट टीम। पिछले एक साल में पाकिस्तान टीम में कोचिंग स्टाफ से लेकर कप्तानी तक कई बदलाव हुए हैं।
फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब इसी को लेकर पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वो कप्तानी छोड़ सकते हैं।
टी20 कप्तानी से हटाए जाने से नाराज हैं मोहम्मद रिजवान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद जब न्यूजीलैंड दौरे के लिए पीसीबी ने टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया, तो मोहम्मद रिजवान से टी20 की कप्तानी छीन ली गई और उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवान इस फैसले से काफी नाराज़ हैं। खबर है कि वो जल्द ही इन मुद्दों पर बातचीत करने के लिए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर उन्हें टीम चयन में ज़्यादा अधिकार नहीं दिए गए, तो वो कप्तानी छोड़ने का फैसला भी ले सकते हैं।
‘हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी’
पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन को लेकर हुई कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मोहम्मद रिजवान से पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सबको पता है कि क्या हो रहा है। हर शख्स उसी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार है जो उसके कंट्रोल में है।”
जब उनसे टी20 टीम की कप्तानी छीनने को लेकर सवाल किया गया तो रिजवान ने कहा, “इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही हमसे कोई राय ली गई। ये उनका फैसला था और हमें पहले की तरह ही इसे स्वीकार करना पड़ा।”