Champions Trophy 2025 IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के कई मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटे गए थे।
वहीं अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर सेमीफाइनल-1 या सेमीफाइनल-2 बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो फिर कैसे मैच का रिजल्ट निकलेगा और क्या सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है?
Who’s making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
— ICC (@ICC) March 3, 2025
---विज्ञापन---
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल के रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो अगले दिन मैच कराया जाएगा। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच पर बारिश का कोई साया नहीं है।
The stage is set for the last 4️⃣ to compete for the 🏆 next!
🇮🇳 🆚 🇦🇺
🇿🇦 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy | ✍️: https://t.co/qd9rXYANc6 pic.twitter.com/Xke135eBef— ICC (@ICC) March 2, 2025
ये भी पढ़ें:- कप्तानी छोड़ने के बाद जोस बटलर का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
टीम इंडिया अपने सभी दुबई में खेल रही है, यहां अभी तक बारिश के चलते कोई भी मैच रद्द नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं और उसके तीन में से दो मैच बारिश के चलते रद्द हुए है।
Marco Jansen and South Africa are keeping things simple heading into the #ChampionsTrophy semi-finals 🇿🇦 🏏 https://t.co/8DTfGxbu4X
— ICC (@ICC) March 2, 2025
अगर रिजर्व डे पर भी आई बारिश तो क्या होगा?
दूसरी तरफ एक बड़ा सवाल ये भी है कि अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आई और मैच का रिजल्ट नहीं निकला तो फिर कैसे फाइनलिस्ट टीम का चयन होगा? आईसीसी के नियमानुसार अगर रिजर्व डे भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चला तलाशी अभियान, मेडल ढूंढते नजर आए खिलाड़ी, देखें मजेदार वीडियो