---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy के लिए क्यों देर से शुरू हुई भारत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वजह आई सामने

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा में लगभग ढ़ाई घंटे की देरी हुई। अब इसका कारण सामने आया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Jan 19, 2025 10:01
Rohit Sharma Ajit Agarkar

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने शनिवार को अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर साढ़े 12 बजे तय थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रोहित और अगरकर ने टीम का ऐलान दोपहर तीन बजे के बाद किया। बताया जा रहा है कि उप-कप्तान और विकेटकीपर को लेकर रोहित-अगरकर की हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत हुई और इसकी वजह से ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हुई।

‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर चाहते थे कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया जाए, लेकिन अगरकर और रोहित की चाहत थी कि इस पद के लिए गिल को मौका मिले। इसके साथ ही गंभीर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को लेना चाहते थे। लेकिन इस मामले में भी उनकी अगरकर और रोहित के साथ नहीं बनी, जो विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को खिलाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के 15 खिलाड़ी कंफर्म, अब भी हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

चोट के बाद भी बुमराह को मिली जगह

रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने मिलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की भी टीम इंडिया में वापसी हुई, लेकिन मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर दिया गया। सिराज के अलावा संजू सैमसन, करुण नायर और नीतीश रेड्डी को भी टीम में जगह नहीं मिली।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब लगाई शतकों की हैट्रिक, फिर भी नजरअंदाज हुआ युवा बल्लेबाज

 

 

First published on: Jan 19, 2025 09:37 AM

संबंधित खबरें