IND vs NZ: आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हीरो के रूप में युवराज सिंह सामने आते हैं। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में टीम इंडिया को जीत दिलाया था। युवराज के संन्यास के बाद से ही भारतीय टीम उनके जैसे खिलाड़ी की तलाश कर रही थी। अब टीम इंडिया को बड़े मैचों का खिलाड़ी मिल चुका है, जो युवराज की तरह ही नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता हुआ नजर आता है।
SHREYAS IYER – LEADING RUN-GETTER FOR INDIA IN CHAMPIONS TROPHY 2025 💪 pic.twitter.com/qMhUuzczHP
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 2, 2025
युवराज सिंह का टीम इंडिया को मिला रिप्लेसमेंट
दिग्गज युवराज सिंह आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होते थे। अब वो जिम्मेदारी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर निभा रहे हैं। अय्यर ने पहले वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी धमाल मचा रहे हैं।
इन दोनों इवेंट में मिलाकर अय्यर ने 14 मैच की 14 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। अय्यर 3 बार नाबाद भी लौटे हैं। अय्यर ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 2 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 बार 75+ रन बना चुके हैं।
SHREYAS IYER – ONE OF THE FINEST MIDDLE ORDER BATTERS FOR INDIA. 🇮🇳 pic.twitter.com/lrPqrO8O7V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2025
जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए युवराज सिंह ने कई मैच जीताएं हैं. अब श्रेयस अय्यर भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करके कई मैच में टीम इंडिया को मुश्किल से निकल चुके हैं। अय्यर भी युवराज सिंह की तरह दोनों तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर 4 पर युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया को पहली बार मैच विनर खिलाड़ी मिला है।
अय्यर लगातार विकेट गिरने पर संभल कर बल्लेबाजी करते हैं और मौका पड़ने पर आसानी से बड़े शॉट भी खेल सकते हैं। अय्यर और युवराज सिंह में सिर्फ 2 अंतर नजर आते हैं। युवराज सिंह बल्ले के साथ ही साथ गेंद के साथ भी प्रभावी थे और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे। वहीं अय्यर गेंदबाजी नहीं करते हैं और दाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की धांसू फॉर्म का है हिटमैन से खास कनेक्शन, बीच मैदान पर हुआ बड़ा खुलासा