Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच में जैसे ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरेगे इतिहास रच देंगे। वो आईसीसी के चारों टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। रोहित की अगुआई में भारत ने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप का फाइनल खेला और रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मेन इन ब्लू का सामना न्यूजीलैंड से होगा ।
धोनी भी नहीं कर पाया हैं ऐसा
एमएस धोनी ने भारत को वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन उन्हें कभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। वहीं, केन विलियमसन 2019 वनडे विश्व कप, 2021 डब्ल्यूटीसी और 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे।
Indians to play 3 consecutive 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬(2013,2017,2025*):
---विज्ञापन---1. Rohit Sharma 💪🏻
2. Virat Kohli 👑
3. Ravindra Jadeja ⚔️ pic.twitter.com/72Ifo7jIj1— CricketGully (@thecricketgully) March 7, 2025
कर सकते हैं धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच के दौरान रोहित के पास एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। वो वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में आईसीसी खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन सकते हैं। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ धोनी ने किया है।
The unmatched legacy of Rohit Sharma in men’s ICC tournaments 👏🇮🇳 pic.twitter.com/lPzS42FfbW
— ICC (@ICC) March 6, 2025
धोनी 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे, जबकि रोहित पहले ही भारत को 2024 में टी20 विश्व कप खिताब जीत दिला चुके हैं और रविवार को उनके पास 50 ओवर का आईसीसी खिताब अपनी झोली में डालने का मौका होगा।