Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को खेलने वाली है। पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है ये बड़ा सवाल है। लगातार दो दिन अभ्यास करने के बाद टीम इंडिया फिलहाल आज आराम कर रही है। वहीं, अब हेड कोच गौतम गंभीर के लिए 2 खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में चुनना बड़ा सिरदर्द बनने वाला है।
केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस बार टीम इंडिया में 2-2 विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल है, हालांकि प्लेइंग इलेवन में किसी एक को मौका मिलेगा। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहली ही कह दिया था कि केएल राहुल को मौका मिलेगा, जबकि ऋषभ पंत को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चाहते हैं। जिसको लेकर अगरकर ने गंभीर से बात भी की है।
Shubman Gill, Rishabh pant and Kl Rahul in today’s working hard net Practice session at Dubai for the CT 2025…!!! pic.twitter.com/iRPxka9J9Z
— ARPIT• (@ImArpit_77) February 17, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘इनको अब नींद नहीं आएगी…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखकर भड़के भारतीय फैंस
गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के बाद कहा था कि “केएल हमारा नंबर 1 विकेटकीपर है और मैं इस समय यही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन फिलहाल केएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दो विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं खेल सकते।” इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला था।
#WATCH | Dubai: Indian Men’s Cricketer Team, including Captain Rohit Sharma, Virat Kohli, Ravindra Jadeja, Shubman Gill, Hardik Pandya, Varun Chakravarthy, Coach Gautam Gambhir and others, arrive at the ICC Academy, Dubai for a practice session ahead of the Champions Trophy.… pic.twitter.com/I7MABA3H3y
— ANI (@ANI) February 17, 2025
पूरी तरह फिट हुए पंत
रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक तेज शॉट मारा, जो सीधे पंत के घुटने पर जा लगा था। जिसके बाद पंत को लंगडाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद पंत को घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था, लेकिन अब विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हैं।
Rishabh Pant in yesterday’s practice session ahead of the Champions trophy 🏆 pic.twitter.com/WJQsS2EW2a
— Spiderman Pant (@cricwithpant) February 18, 2025
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त