Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। उससे पहले आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मैच खेला जाएगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में हैं। वहीं, अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पाकिस्तान की बड़ी कमजोरी सामने आई है, जो इस टूर्नामेंट में भी मेजबान टीम पर भारी पड़ सकती है। पाकिस्तान की इस बड़ी कमजोरी का खुलासा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने किया है।
क्या है पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी?
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था। उस वक्त पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा किया था। ऐसे में अब पाकिस्तान खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जो उतना आसान होने वाला नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी को लेकर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर कहा कि “पाकिस्तान की कमजोरी आज की कमजोरी नहीं है। यह एक सदाबहार कमजोरी है। बेशक, वे चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं। वे पिछले आईसीसी इवेंट टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए से हार गए थे और दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।”
Champions Trophy Kaun Jitega?? #AakashVaniFunny 🤪😂 pic.twitter.com/R1miqkKnj1
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 16, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की हुई तगड़ी बेइज्जती, टूर्नामेंट की टीमें बदलने पर भड़के फैंस!
दबाव में टूट जाती है पाकिस्तान की टीम
आगे बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि “साल 2022 टी20 विश्व कप में वे निश्चित रूप से फाइनल में पहुंचे, लेकिन वे 2023 वनडे विश्व कप में पूरी तरह से गायब थे। इसलिए यह एक ऐसी टीम है जो दबाव में बस टूट जाती है। वे पूरी तरह से गायब हो जाते हैं। इसलिए आपको यह मानना होगा कि यह पाकिस्तान की कमजोरियों में से एक है।”
The countdown begins! ⏳ Pakistan’s path to glory in the Champions Trophy 2025—lock in the dates and show your support! 🇵🇰🔥
🆚 🇳🇿 | FEB 19 | Karachi
🆚 🇮🇳 | FEB 23 | Dubai
🆚 🇧🇩 | FEB 27 | Rawalpindi#OneForce #CT2025 pic.twitter.com/oZocSfRxIA
— Quetta Gladiators (@TeamQuetta) February 15, 2025
ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान नें ट्राई सीरीज खेली गई। जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल थी। इस सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन फाइनल में आकर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘भारत को हराने से ज्यादा जरूरी…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक के उप-कप्तान का बड़ा बयान