Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का आगाज काफी शानदार रहा है। अभी तक टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। रोहित एंड कंपनी का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का वीडियो सामने आया है। जिसमें खिलाड़ियों को उनकी कॉल डिटेल्स के बारे में बताने के लिए कहा गया था।
इन खिलाड़ियों की कॉल डिटेल्स आई सामने
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्टार स्पोर्ट्स की एक एंकर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर से उनकी कॉल डिटेल्स, फोन का वॉलपेपर और खिलाड़ी कौनसे गाने सबसे ज्यादा सुनते हैं ये सब सवाल करते हुए देखा गया। हार्दिक पांड्या ने अपने फोन के वॉलपेपर पर अपने बेटे के साथ तस्वीर लगाई है, इसके मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी की तस्वीर लगाई है।
श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनका आखिरी कॉल मोहम्मद शमी को था। इसके अलावा शमी ने बताया वो इन दिनों अरिजीत सिंह के गाने ज्यादा सुनते हैं, जबकि हार्दिक इन दिनों हनुमान चालीसा सुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ये मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Ever wondered what your favorite cricketers like @hardikpandya7 and @ShreyasIyer15 are up to on their phones? #SahibaBali gives us a glimpse into their lives off the field! 😄#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvNZ | SUN 2 MAR, 1:30 PM on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi!
---विज्ञापन---📺📱… pic.twitter.com/vnjNcUVkxi
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 26, 2025
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया
टीम इंडिया के अभी तक 2 मैच हो चुके हैं। पहला मैच बांग्लादेश और दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ हुआ था। भारतीय टीम ने इन दोनों मैच में शानदार जीत हासिल करके सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। भारत के अलावा ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ ग्रुप-बी से अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। फिलहाल ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है।
ये भई पढ़ें:- ‘वो सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ…’, दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को दिखाया आईना, इंटेट पर उठाए सवाल