---विज्ञापन---

खेल

ICC का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मैदान पर यह दिग्गज संभालेंगे कमान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (IST) से शुरू होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 6, 2025 22:24

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया 2013 के बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड भी दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। फैंस को एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। टीम इंडिया ने लीग मैच में कीवी टीम को मात दी थी। ऐसे में उसकी कोशिश एक बार फिर से कीवी टीम को हराने की होगी। इसी कड़ी में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है।

मैच अधिकारियों की सूची

ऑन-फील्ड अंपायर: पॉल राइफल और रिचर्ड इलिंगवर्थ
तीसरे अंपायर: जोएल विल्सन
चौथे अंपायर: कुमार धर्मसेना
मैच रेफरी: रंजन मदुगले

---विज्ञापन---

पॉल राइफल ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई थी, जबकि रिचर्ड इलिंगवर्थ दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में अंपायर थे। इलिंगवर्थ, जो चार बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर रह चुके हैं, ने हाल ही में 2023 के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप और 2024 के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में भी अंपायरिंग की थी।

 

---विज्ञापन---

2:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (IST) से शुरू होगा।

दोनों देशों की स्क्वाड

न्यूजीलैंड की टीम

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ।

भारत क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

First published on: Mar 06, 2025 10:24 PM

संबंधित खबरें