---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: लगातार वनडे में 12वीं बार… रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाहे क्लब में बनाई जगह

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 9, 2025 16:01

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और रोहित शर्मा का टॉस हारने का सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी जारी रहा। टीम इंडिया लगातार 15वीं बार टॉस हारी है। रोहित शर्मा के टॉस हारने की शुरुआत 2023 विश्व कप फाइनल से हुई थी। इसी के साथ रोहित शर्मा किसी भी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा सिक्का टॉस हारने के मामले में ब्रायन लारा की बराबरी भी कर ली है।

सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान

---विज्ञापन---
  • 12: ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज] (अक्टूबर 1998 – मई 1999)
  • 12: रोहित शर्मा (भारत) (नवंबर 2023 – मार्च 2025)*
  • 11: पीटर बोरेन (नीदरलैंड्स) (मार्च 2011 – अगस्त 2013)

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की है। हमें दोनों में से कोई भी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसी वजह से मुझे बाद में बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है। हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमने पिछले खेल में लक्ष्य का पीछा किया था। हमने कुछ खेलों का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। यह आपको बहुत आत्मविश्वास देता है और टॉस को खेल से दूर ले जाता है।’

 

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘दिन के अंत में यह मायने रखता है कि हम कितना अच्छा खेलते हैं और टॉस के बारे में बहुत अधिक चिंता नहीं करते हैं। यही हमने ड्रेसिंग रूम में बात की है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। न्यूजीलैंड कई सालों से एक अच्छी टीम रही है। वे ICC टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बस मौके का फायदा उठाओ।’

फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 09, 2025 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें