Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हो पाया है, बाकी सभी 7 देशों की टीमें सामने आ चुकी हैं। अब फैंस को टीम इंडिया के स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
9 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। हालांकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का 19 फरवरी को होकर इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
वहीं इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने फाइनल को लेकर स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट का चैंपियन बताया है।
“It’s a bit like gymnastics” 🤣
---विज्ञापन---Nasser and Athers discuss who was the better play between the two of them 🏏 pic.twitter.com/wOa6OmaDZD
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 15, 2025
ये भी पढ़ें:- घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य, पर्सनल शूट पर भी बैन, BCCI ने खिलाड़ियों के लिए बनाए 10 नए नियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार जीता खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-2 बार जीता है। टीम इंडिया ने सबसे पहले साल 2000 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम इंडिया नहीं जीत पाई है।
AUSTRALIA DEFEATS INDIA TO WIN WORLD CUP 2023 🇦🇺 🏆
India scored 240/10 in 50 overs, Aussies score 241/4 in 43 overs and beat India by 6 wickets.#indvsAUSfinal #Worlds2023 #WorldCupFinal2023 #CWC2023Final pic.twitter.com/oaPwdlJ5F0
— The Tatva (@thetatvaindia) November 19, 2023
साल 2017 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जरूर पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान से मिली हार के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को साल 2006 में पहली बार अपने नाम किया था, इसके बाद साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब खेले जाएंगे इतने मैच