---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, अब ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उनका अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होना है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 24, 2025 21:19

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक इंग्लैंड का सफर कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब बुधवार को उनका मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। ये मैच इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा अहम है। हालांकि इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। ब्रायडन कार्से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं।

चोटिल हुए ब्रायडन कार्से

ब्रायडन कार्से इस समय पैर की चोट की जूझ रहे हैं। इस वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 9.85 की इकॉनमी रेट के साथ रन दिए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

जो रूट ने बीबीसी स्पोर्ट से जब कार्से के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।” “कार्से के साथ क्या हुआ, यह जानने के लिए कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा। हम देखेंगे कि अगले कुछ दिनों में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।”

इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

कार्से की अनुपस्थिति में जेमी ओवरटन की वापसी हो सकती है, जो निचलेक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, उनके अलावा साकिब महमूद और गस एटकिंसन को भी मौका मिल सकता है। वहीं, अगर इंग्लैंड की टीम ब्रायडन कार्से को रिप्लेस करती है तो इसके लिए उन्हें आईसीसी से अनुमति लेनी पड़ेगी।

उनकी जगह पर लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया जा सकता है। टीम में इस समय सिर्फ एक ही लेग स्पिनर आदिल राशिद हैं। पार्ट टाइमर के रूप में लिविंगस्टोन दूसरे स्पिनर की भूमिका को अदा कर रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 24, 2025 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें