Champions Trophy 2025: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 44 रन से जीत लिया था, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत थी। जहां एक तरफ इस जीत के बाद पूरा देश अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहा था तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने रोहित को मोटा बताया था। उनकी इस पोस्ट पर जमकर बवाल छिड़ा और कांग्रेस प्रवक्ता को बाद में अपनी ये पोस्ट हटानी पड़ी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस विवादित पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।
रोहित को बताया था मोटा
डॉ. शमा मोहम्मद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा काफी मोटे हैं। उनको अपना वजन कम करने की जरुरत है और वे टीम इंडिया के अब तक के सबसे खराब कप्तान हैं।” उनका ये पोस्ट वायरल होने के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता पर पलटवार किया।
Those who have lost 90 elections under captaincy of Rahul Gandhi are calling captaincy of Rohit Sharma unimpressive!
I guess 6 ducks in Delhi and 90 election losses is impressive but winning T20 World Cup isn’t!
---विज्ञापन---Rohit has a brilliant track record as captain by the way! pic.twitter.com/5xE8ecrr4x
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चला तलाशी अभियान, मेडल ढूंढते नजर आए खिलाड़ी, देखें मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ता देख कांग्रेस प्रवक्ता को अपनी ये पोस्ट डिलीट करनी पड़ी। उनकी इस पोस्ट पर क्रिकेट फैंस जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट सामने आ रहे हैं।
“Sports stars are defined by their game, not their looks! 🎯🏏
Congress spokesperson Dr. Shama Mohamed calls Rohit Sharma ‘fat’ and ‘unimpressive’—but hey, he’s a World Cup-winning captain! 🏆🇮🇳
What do you think? 🤔 #RohitSharma #Cricket” pic.twitter.com/FuuqmSW9e6
— HK Chronicle (@HK_Chronicle_) March 3, 2025
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
टीम इंडिया का पहले सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। ये मैच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- ‘बाबर आजम के आगे विराट कोहली जीरो हैं’, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा