Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया के लिए ये सफर आसान नहीं था। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए थे। इसके बाद भी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया की निगाह अब 2027 को होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया किन 3 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बाहर कर सकती है।
मोहम्मद शमी
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। उन्होंने अगले चार मैचों में 45 की औसत से विकेट लिए और स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब रहा। उनकी उम्र और चोटिल होने की प्रवृत्ति के कारण भविष्य में उनके वनडे करियर पर सवाल खड़े हो सकते हैं। अगले वनडे विश्व कप तक शमी की उम्र 37 के करीब होगी, जिससे उनके चयन की संभावना कम हो सकती है।
Mohammed Shami wasn’t part of the T20 World Cup win last year. Glad he won this time. He deserved this after what he did in the World Cup 2023. pic.twitter.com/QDIettyEkM
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) March 9, 2025
---विज्ञापन---
रवींद्र जडेजा
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी रन भी बनाए। हालांकि, उनकी उम्र 36 साल हो चुकी है और 2027 विश्व कप तक वे 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया भविष्य के लिए अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा ऑलराउंडरों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है।
RAVINDRA JADEJA WON BEST FIELDER MEDAL IN THE CT FINAL. 🎖️ pic.twitter.com/R8KQVohOHC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का वनडे करियर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सात साल के करियर में उन्होंने सिर्फ 31 वनडे खेले हैं और उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इसके अलावा, केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में लगातार प्राथमिकता दी जा रही है और अक्षर पटेल मध्य ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वनडे टीम में पंत की भूमिका को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। वो इस समय टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर भी नहीं है। ऐसे में वो भी वनडे टीम से ड्रॉप हो सकते हैं।