Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. इस शतक के साथ ही इब्राहिम जादरान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जादरान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पारी खत्म होने के बाद जादरान ने अपनी सफलता का राज खोल दिया है.
A knock that went straight into the #ChampionsTrophy record books from Ibrahim Zadran 👏#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiWp0 pic.twitter.com/Y4W8lJxifW
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 26, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर बोले इब्राहिम जादरान
इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद मिड मैच शो में कहा कि, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं है, मैं 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आया हूं लेकिन मैंने पिछले 1 साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला था। मुझसे उम्मीदें थीं और मैंने अच्छा खेला। मैंने खुद को दबाव में रखा और मैंने इस पारी का आनंद लिया। मैंने अपना समय लेने की कोशिश की, मैंने अपनी बेसिक बातों पर काम किया, मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता। मैं अनुशासित रहने की कोशिश करता हूं।’
Second 150+ score in the #ChampionsTrophy and it’s Afghanistan’s Ibrahim Zadran punching it 👊#AFGvENG ✍️: https://t.co/6IQekpiozs pic.twitter.com/E0Jurd7p0h
— ICC (@ICC) February 26, 2025
जादरान ने इस खिलाड़ी को दिया शतक का श्रेय
मेंटॉर यूनिस खान और हेड कोच जोनाथन ट्रॉट के साथ हुई बातचीत के बारे में भी इब्राहिम जादरान ने खुलकर बोला। अपने साथी खिलाड़ी राशिद खान को शानदार बल्लेबाजी का श्रेय देते जादरान ने कहा,
‘यूनिस खान हमारे साथ अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, उन्होंने पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेली है। मैंने पहले गेम में रन नहीं बनाए। वह पिछले कुछ सालों से जोनाथन ट्रॉट के साथ हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अच्छा खेल रहे हो, तुम्हें एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। जब भी आप 40 पार करते हैं, तो आपको 60-70 तक जाना होता है और फिर आप चूकने वाले नहीं हैं. मैं इसके बारे में सोच रहा था और मैंने इसे अपने खेल में उतारा। मैच से पहले मैंने राशिद से बात की और जब भी मैं उनसे बात करता हूं, मैं रन बनाता हूं। जब मैंने शतक बनाया, तो मैंने राशिद को धन्यवाद दिया।’
ये भी पढ़ें: AFG vs ENG: किंग कोहली भी छूटे पीछे, इब्राहिम जादरान ने विस्फोटक शतक से लाहौर में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी