England cricket team: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने अपनी कोचिंग यूनिट में बड़ा बदलाव किया है। टीम के सहायक कोच कार्ल हॉपकिंसन और रिचर्ड डॉसन व्हाइट-बॉल कोचिंग सेटअप से हट जाएंगे। हॉपकिंसन ने इंग्लैंड के लिए शानादार काम किया है। उन्होंने इंग्लैंड को वनडे विश्व कप 2019 और टी-20 विश्व कप 2022 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के लिए तीनों ही प्रारूप में कोचिंग संभालेंगे।
एक साल में इंग्लैंड के प्रदर्शन में गिरावट
साल 2022 टी-20 विश्व कप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड के लिए साल 2024 साधारण रहा। वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए विश्व कप 2024 में इंग्लैंड खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी। इसके अलावा हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को वनडे सीरीज गंवानी पड़ी।
हॉपो औप डॉस के इस्तीफा देने पर इंग्लैंड क्रिकेट के एक अधिकारी ने का कि हॉपो और डॉस दो बेहतरीन कोच हैं जिन्होंने हमारी व्हाइट-बॉल टीमों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी सीनियर टीम के लिए दोनों ने शानदार काम किया है। उन्होंने नए युग स्थापना करने में मदद की है। उनकी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट में बेहतर स्थिति में है। उनके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।
हॉपकिंसन ने इंग्लैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन कोचिंग की दुनिया में इस खिलाड़ी ने बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने 64 प्रथम श्रेणी मैच में 27.60 की औसत के साथ 2705 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा 92 लिस्ट A मैच में उन्होंने 22.95 की औसत के साथ 1400 रन बनाए हैं। वहीं 28 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 165 रन बनाए हैं।
वहीं रिचर्ड डॉसन ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। 103 प्रथम श्रेणी में उनके नाम 199 विकेट दर्ज हैं। जबकि लिस्ट A मैच में उन्होंने 130 मैच में 130 विकेट झटके हैं। वहीं 42 टी-20 मैच में उन्होंने 39 विकेट झटके हैं।
England Men white-ball coaches Carl Hopkinson and Richard Dawson will leave their roles at the end of the current tour of the West Indies.
Read more 👉 https://t.co/ZncCf3x3LL pic.twitter.com/1tRx33Orni
— England Cricket (@englandcricket) November 17, 2024
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा