Asia Cup 2025 BAN vs AFG: एशिया कप 2025 में 9वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 8 रन से जीतकर सुपर-4 की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाया है। लिटन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम का ये एशिया कप 2025 में तीसरा मैच था। इससे पहले टीम को 1 मैच में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। भले ही बांग्लादेश ने इस मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया हो लेकिन कप्तान लिटन दास एक बात से थोड़े निराश दिखे।
जीत के बाद नाखुश क्यों दिखे लिटन दास?
अफगानिस्तान को हराने के बाद भी बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास थोड़े निराश दिखे। मैच के बाद उन्होंने बताया “मैच जीतना राहत की बात थी, लेकिन हमने आखिरी 4-5 ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की। मुझे लगा कि रन तो काफी थे, लेकिन फिर भी हमें लगा कि हम 15-20 रन कम बना पाए। नासुम और रिशाद ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह कमाल की थी, उन्होंने वाकई अपना हुनर दिखाया। आज तमीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, ओपनिंग पार्टनरशिप अहम थी। क्या अब वह श्रीलंका का साथ देंगे? मुझे नहीं पता, देखते हैं।”
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार के साथ बदला पॉइंट्स टेबल का मिजाज, बांग्लादेश ने सुपर-4 की तरफ बढ़ाया कदम
ये खिलाड़ी रहा प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मुस्तफिजुर रहमान ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन वे प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन सके। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नसुम अहमद ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए नसुम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
That's a terrific Bangladesh victory ❣ Congratulations to Bangladeshi friends.
— Basit Subhani (@BasitSubhani) September 16, 2025
Well played boys. Litton Das is leading them well. Meanwhile, Afghanistan and Rashid Khan remain overconfident!
Sri Lanka will beat them hence their chances of proceeding ahead look tough now pic.twitter.com/S2LRRDU3eS
बांग्लादेश ने 8 रन से जीता मैच
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से तंजीद हसन ने 31 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 155 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रन ही बना पाई थी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: हार के बाद फूटा राशिद खान का गुस्सा, बताया क्यों मिली शिकस्त?