---विज्ञापन---

खेल

मुंबई के खिलाफ करुण नायर ने तूफानी पारी से खींचा सेलेक्टर्स का ध्यान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए ठोकी दावेदारी

Karun Nair: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करुण नायर ने कमाल की पारी खेलकर फैंस के साथ-साथ सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 14, 2025 17:36

Karun Nair: 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। दिल्ली की ओर से हिस्सा लेते हुए इस मैच में करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 साल बाद आईपीएल में अर्धशतक ठोका। उनकी बल्लेबाजी में शानदार इंटेट दिखा। जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य बड़े गेंदबाजों के आगे नायर ने खुलकर बल्लेबाजी की और विरोधी टीम की बखिया उधेड़ दी। अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद नायर चर्चा में आ गए। माना जा रहा है कि उन्हें बीसीसीई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौका मिल सकता है।

नायर ने खींचा ध्यान

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नायर ने 40 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेल धमाल मचा दिया। आईपीएल में 7 साल बाद उन्होंने फिफ्टी जड़ी। ये उनकी ओर से आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी बन गया। नायर ने 22 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने शानदार पारी खेलकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। माना जा रहा है कि इस पारी की बदौलत नायर को भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल कर सकती है। याद दिला दें कि बीसीसीआई जल्द ही अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है।

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट में भी मचाया कोहराम

करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। इसके कुछ मैच के बाद ही उन्हें भारतीय टीम से दूर कर दिया गया। इस सीजन घरेलू टूर्नामेंट में भी नायर का बल्ला खूब चला। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में 53.93 की औसत के साथ 863 रन जुटाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 389.50 की औसत के साथ 779 रन बनाए थे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 255 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में नायर शानदार बल्लेबाजी कर अपनी वापसी का दरवाजा खटखटा चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नायर को आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है या नहीं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 14, 2025 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें