---विज्ञापन---

IND vs ENG: दूसरे टी-20 से पहले इंग्लैंड ने किए टीम में दो बड़े बदलाव, इस खूंखार गेंदबाज की हुई एंट्री

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। खूंखार गेंदबाज की इंग्लिश टीम में एंट्री हुई है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 24, 2025 16:17
Share :
England cricket Team

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। इंग्लिश टीम ने चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होने वाले दूसरे टी-20 के लिए गस एटकिंसन को टीम से बाहर कर दिया है। एटकिंसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। वहीं, जेमी स्मिथ को भी 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है। पहले टी-20 में इंग्लिश टीम को भारत के हाथों 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।

इंग्लैंड ने किए दो बड़े बदलाव

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले गस एटकिंसन को टीम से बाहर कर दिया है। दूसरे टी-20 के लिए टीम मैनेजमेंट द्वारा चुने गए 12 प्लेयर्स में एटकिंसन की जगह पर ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, जेमी स्मिथ को भी इंग्लिश टीम में जगह दी गई है। कार्स इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। कार्स ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में कार्स ने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे।

जेमी स्मिथ भी टीम में शामिल

ब्रायडन कार्स के साथ-साथ इंग्लैंड ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर जेमी स्मिथ को भी टीम में जगह दी है। स्मिथ इंग्लिश टीम की ओर से अब तक कुल 9 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेल चुके हैं। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुल 770 रन ठोके हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ एक शतक ठोक चुके हैं, जबकि चार अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं। दूसरे टी-20 में अगर स्मिथ को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है, तो इंटरनेशनल स्टेज पर फटाफट क्रिकेट में यह उनका पहला मुकाबला होगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 24, 2025 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें