---विज्ञापन---

IND vs AUS: ब्रेट ली की चाहत, गाबा में इस खूंखार तेज गेंदबाज की हो ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री

सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ब्रेट ली ने कंगारू टीम के प्लेइंग 11 में एक बदलाव करने की मांग की है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 11, 2024 15:18
Share :
Josh Hazlewood

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेले गए अब तक दोनों ही मुकाबले रोमांच से भरे रहे हैं। पर्थ में जहां टीम इंडिया का राज रहा, तो एडिलेड में कंगारुओं ने जोरदार पलटवार करते हुए जीत का स्वाद चखा। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जाना है। दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। मिचेल स्टार्क फॉर्म में लौट चुके हैं, तो कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी में भी वो धार नजर आ रही है। हालांकि, जीत के बावजूद ब्रेट ली का मानना है कि तीसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होना चाहिए।

इस गेंदबाज की हो प्लेइंग 11 में वापसी

ब्रेट ली ने फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट होते हैं, तो उन्हें गाबा में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए। ली ने कहा, “देखिए यह थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन आपको इन फॉर्म गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ जाना चाहिए। अगर मेरे से आप निजी राय पूछेंगे, तो जोश हेजलवुड की डायरेक्ट अंतिम ग्यारह में एंट्री होनी चाहिए। अगर वह पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें नई गेंद दी जानी चाहिए।” गौरतलब है कि साइड स्ट्रेन की इंजरी के चलते हेजलवुड एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे। पर्थ में हेजलवुड का प्रदर्शन कमाल का रहा था और उन्होंने पहली इनिंग में चार विकेट अपने नाम किए थे।

---विज्ञापन---

गाबा में दमदार कंगारू टीम का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड गाबा में कमाल का रहा है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल मिलाकर 66 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 42 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, महज 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। 1988 से लेकर 2020 तक कंगारू टीम इस ग्राउंड पर अजेय रही थी। हालांकि, 2021 में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को 32 साल बाद गाबा में धूल चटाई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर इसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 11, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें