Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पांच मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 अक्टूबर को हो सकता है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को भारत से पर्थ के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमिटी एक एक्सट्रा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है।
हार्दिक पांड्या के ना होने की सूरत में टीम इस साल आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है। टीम उनके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी