---विज्ञापन---

कौन हैं बिहार के सुमन कुमार, जिन्होंने पारी के सभी 10 विकेट झटककर रचा इतिहास

Suman Kumar: बिहार के सुमन कुमार ने शनिवार को कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 1, 2024 09:53
Share :
Suman Kumar
Suman Kumar

Suman Kumar: बिहार के सुमन कुमार ने शनिवार को कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस तेज गेंदबाज ने राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। ​​उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने राजस्थान को 182 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सुमन ने पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए घरेलू परिस्थितियों का जमकर फायदा उठाया और राजस्थान की पहली पारी में सभी दस विकेट चटकाए।

बिहार ने राजस्थान को दिया फॉलोऑन

बिहार ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए थे। सुमन के स्पेल की बदौलत बिहार ने राजस्थान को मात्र 182 रन पर आउट कर दिया और उसे फॉलोऑन दिया। फॉलोऑन के लिए बुलाने के बाद राजस्थान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 173/2 रन बना लिए थे। वे अभी भी बिहार से 112 रन पीछे हैं। सुमन ने राजस्थान की दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

अंशुल के बाद सुमन ने किया कमाल

इस युवा तेज गेंदबाज ने 23वें ओवर में अपना और टीम का पहला विकेट लिया। इस समय कौन जानता था कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने पारी के 36वें ओवर में मोहित भगतानी, अनस और सचिन शर्मा को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक भी पूरी की। पिछले कुछ समय में अंशुल कंबोज के बाद सुमन ने एक ही पारी में दस विकेट चटकाने का कारनामा किया है। कंबोज ने इस महीने की शुरुआत में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिए 10 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

सुमन को मिली तारीफ

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सुमन को बधाई दी और एक युवा क्रिकेटर के रूप में उनके डेडिकेशन की तारीफ की। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार क्रिकेट किस तरह आगे बढ़ रहा है और बिहार के खिलाड़ी अब नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘सुमन कुमार की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी लगन और प्रतिभा बिहार में बढ़ते क्रिकेट के प्रभाव को दिखाती है।’

यह भी पढ़ें: U-19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान से हारने के बाद भी बरकरार हैं उम्मीदें, ऐसे सेमीफाइनल में जगह बना सकता है भारत

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Dec 01, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें