---विज्ञापन---

IND W vs NZ W: भारत-न्यूजीलैंड मैच में भारी बवाल, अंपायर के फैसले से तिलमिला उठीं कप्तान हरमनप्रीत; टीम इंडिया के साथ हो गया खेल

महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जमकर हंगामा हुआ। अंपायर के विवादित फैसले से कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद खफा नजर आईं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2024 22:42
Share :

Amelia Kerr Runout Controversy: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 160 रन लगाए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज एमिला केर के रनआउट को लेकर बवाल खड़ा हो गया। अंपायर के एक विवादित फैसले पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आगबबूला हो गईं। भारतीय प्लेयर्स और कोच भी अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आईं।

रनआउट पर खड़ा हुआ विवाद

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एमिला केर ने शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंद को फुर्ती से फील्ड किया। हालांकि, हरमन ने गेंद को थ्रो नहीं किया और यह देखकर दोनों कीवी बैटर दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। तभी भारतीय कप्तान ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ तेजी से थ्रो किया और ऋचा घोष ने स्टंप बिखेर दिए। एमिला रनआउट हो गईं और भारतीय टीम विकेट का जश्न मनाने लगी।

---विज्ञापन---

हालांकि, एमिला पवेलियन लौटने के लिए मैदान से बाहर जा ही रही थीं कि फोर्थ अंपायर ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अचानक से एमिला को फिर से बैटिंग करने के लिए बुला लिया गया। अंपायर का यह फैसला भारतीय प्लेयर्स की समझ से परे नजर आया और पूरी टीम यह नजारा देखकर हैरान रह गई। अंपायर के अनुसार, एमिला ने जब एक रन पूरा किया था तभी दीप्ति शर्मा को कैप थमा दी गई थी और ओवर का अंत हो चुका था। इसी वजह से एमिला के रनआउट को खारिज कर दिया गया।

अंपायर से उलझीं कप्तान हरमनप्रीत

अंपायर के फैसले से कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद निराश नजर आईं। हरमन और भारतीय टीम की प्लेयर्स अंपायर से इस फैसले को लेकर काफी देर तक बातचीत करती हुई नजर आईं। हालांकि, काफी देर चली बहस के बावजूद अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला। हालांकि, एमिला इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं और 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं।

सोफी डिवाइन ने खेली धांसू पारी

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। सोफी ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान सोफी ने 7 चौके जमाए। वहीं, जॉर्जिया प्लिमर ने 23 गेंदों पर 34 रन की दमदार पारी खेली। गेंदबाजी में भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2024 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें