---विज्ञापन---

खेल

RCB vs GT: IPL के नए ‘शहंशाह’ बने भुवनेश्वर कुमार, 1 विकेट लेते ही रचा बड़ा कीर्तिमान

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी बनाम जीटी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 2, 2025 22:52

Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 में 4 अप्रैल को आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल कर दिया। उन्होंने जीटी को पहला झटका दिया और इतिहास रच दिया। भुवी अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर चुके हैं, जिनके नाम बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

भुवी ने रचा इतिहास

भुवी ने गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहला झटका शुभमन गिल के रूप में जीटी को दिया। भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल इतिहास में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए संयुक्त सर्वाधिक विकेटों के मालिक बन गए हैं। उनके नाम 183 विकेट दर्ज हो गए हैं, जबिक ड्वेन ब्रावो के नाम भी 183 विकेट हैं। भुवी को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में मौका नहीं मिला था। हालांकि तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन भी कमाल किया था। भुवी लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है।

---विज्ञापन---

आरसीबी ने बनाए 169 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 169/8 रन बनाए थे। टीम की ओर से विराट कोहली, फिलिप साल्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में फ्लॉप हो गए। साल्ट ने 13 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 14 रन बनाए थे। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 4 और कप्तान रजत पाटीदार ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए। टीम की नैया को लियाम लिवंगस्टोन ने आगे बढ़ाया। उन्होंने 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 21 गेंदों में 33 और टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसकी वजह से आरसीबी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

 

खिलाड़ी करियर काल मैच खेले विकेट
युजवेंद्र चहल 2013–2025 161 205
पियूष चावला 2008–2024 192 192
ड्वेन ब्रावो 2008–2022 161 183
भुवनेश्वर कुमार 2011–2024 176 183
रविचंद्रन अश्विन 2009–2025 213 183
सुनील नरेन 2012–2025 178 181
अमित मिश्रा 2008–2023 162 174
लसिथ मलिंगा 2009–2019 122 170
जसप्रीत बुमराह 2013–2022 133 165

 

First published on: Apr 02, 2025 10:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें