---विज्ञापन---

खेल

क्या सच में विराट ने बना लिया है टेस्ट से रिटायरमेंट का मन? BCCI ने कर दिया साफ

BCCI On Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। इस मामले पर अब बीसीसीआई ने सफाई दी है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 10, 2025 13:16
Virat Kohli

Virat Kohli Test Retirement: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसके बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। उनके इस फैसले पर अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने रिएक्शन दिया है और साफ कर दिया है कि वो सच में रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं या नहीं।

‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने खुलासा किया कि बोर्ड ने कोहली से आखिरी फैसला लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘वह अभी भी अविश्वसनीय रूप से फिट और रनों के लिए भूखे हैं। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है।’

---विज्ञापन---

टेस्ट में विराट के नाम 30 शतक

2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक में भारत के रेड बॉल क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आक्रामक कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को घर और विदेश दोनों में दुनिया की बेस्ट टीम बनाया। उनके नाम क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में नौ हजार से ज्यादा रन और 30 शतक हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच का क्या होगा? आ गया ताजा अपडेट

भारत को लगेगा बड़ा झटका

दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अगर कोहली भी संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों सीनियर खिलाड़ी के ना होने से कम अनुभवी टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां केएल राहुल और ऋषभ पंत सबसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली

विराट टेस्ट क्रिकेट में इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में शतक बनाया। हालांकि इसके बाद उनकी फॉर्म गिरती गई और उनका बल्ला रन बनाना भूल गया। विराट ने पिछले पांच साल में सिर्फ 1990 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है। ओवरऑल उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास का असर, खत्म होने वाला है अनोखी कप्तानी का सिलसिला

First published on: May 10, 2025 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें