---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 शुरू करने के लिए BCCI का मास्टर प्लान तैयार, फाइनल मैच की भी आई तारीख!

India-Paksitan के बीच टेंशन की वजह से IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब बीसीसीआई इसे फिर से शुरू करने की प्लानिंग कर रही है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 12, 2025 08:27
IPL 2025

IPL 2025 Start Date: बीसीसीआई ने रविवार को पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी आईपीएल टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने आयोजन स्थलों पर रिपोर्ट करने को कहा है। पता चला है कि बोर्ड ने सभी को मौखिक रूप से बता दिया है कि वह नया शेड्यूल बनाने और जल्द ही आईपीएल को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में बताने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे इंटरनेशनल मैच, फैंस को करना होगा लंबा इंतजार

30 मई तक IPL 2025 को पूरा करना चाहती है BCCI

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को आईपीएल स्थगित होने के तुरंत बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ उसी शाम अपने घर के लिए रवाना हो गए। लेकिन अब फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लाने के लिए उड़ान भरने की व्यवस्था कर रही है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक रिपोर्ट करने के लिए इसलिए कहा है, क्योंकि वह आईपीएल को 30 मई तक पूरा करना चाहती है।

IPL में 16 मैच बाकी

लीग में अभी भी 16 मैच बचे हुए हैं, इसलिए बीसीसीआई कई डबल हेडर के साथ लीग को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। अगर बीसीसीआई को पूरे देश में लीग को आयोजित करने के लिए भारत सरकार से मंज़ूरी नहीं मिलती है, तो बचे हुए मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं।

सरकार की परमिशन लेंगे- सैकिया

फिर से आईपीएल शुरू करने को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि नए शेड्यूल की घोषणा करने से पहले सरकार की परमिशन लेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय आईपीएल के महत्व को देखते हुए इसे फिर से शुरू करने के समय को अंतिम रूप देने से पहले भारत सरकार की परमिशन लेना भी जरूरी होगा। बीसीसीआई समय पर पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आईपीएल को फिर से शुरू करने की तारीख की जल्द घोषणा करेगा।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू करने के लिए BCCI का मास्टर प्लान तैयार, फाइनल मैच की भी आई तारीख!

First published on: May 11, 2025 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें