---विज्ञापन---

खतरे में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का करियर, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

India vs England: भारत के दो स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर मुसीबतों की गाज गिर सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। इससे दोनों खिलाड़ियों का करियर भी मुश्किल में आ सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 24, 2024 14:56
Share :
BCCI May Canceled Ishan Kishan and Shreyas Iyer Central Contract
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर।

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच भारत के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का बीसीसीआई के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जा सकता है। शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, इसी रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ईशान और श्रेयस का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर खतरे में पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

https://twitter.com/meme_craze_25/status/1760956542273413379

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2024: कौन हैं सजीवन सजना? 18 साल की उम्र तक नहीं मिला असली बैट; MI को दिलाई जीत

खिलाड़ियों ने BCCI की नहीं मानी बात

भारत के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर आरोप है कि दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की चेतावनी को बार-बार हल्के में लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि टीम इंडिया में सेलेक्शन का मुख्य आधार घरेलू क्रिकेट अर्थात रणजी ट्रॉफी होगा, ना कि आईपीएल। इसलिए अगर खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलना है, तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बीसीसीआई सचिव से पहले भी भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के लिए खेलना है, तो इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलकर बताना होगा कि वह फिट हैं। दोनों खिलाड़ियों को बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी किसी ने एक नहीं सुनी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘… सारा भाभी जैसी हो;’ रांची टेस्ट के दौरान सुर्खियों में सारा तेंदुलकर, फैंस ने लगाए नारे

‘अय्यर ने बनाया झूठा बहाना’

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था, इसके बाद से खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वह आईपीएल खेलने के लिए प्रैक्टिस में लगे हैं। खिलाड़ी ने किसी की एक नहीं सुनी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई, लेकिन अय्यर ने भी बीसीसीआई के आदेश का सम्मान नहीं किया। खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से खुद को चोटिल बताकर अपना नाम वापस ले लिया।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से बाहर रहकर भी बुमराह ने निभाई भूमिका, आकाश दीप के डेब्यू में ‘बूम-बूम’ का जलवा

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जल्द किया जाएगा पब्लिक

बाद में एनसीए ने एक रिपोर्ट  जारी की, जिसमें बताया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर बिलकुल फिट हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है, फिर भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर सकती है। टीम सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में साल 2023-24 के लिए खिलाड़ी और बीसीसीआई के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की फाइल तैयार कर ली गई है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस कॉन्ट्रैक्ट फाइल में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं किया गया है। यह रिपोर्ट कभी भी पब्लिक के सामने पेश की जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Feb 24, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें