BCCI New 10 Rules: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हालिया लचर प्रदर्शन को देखते हुए 10 कड़े नियम लागू करने का फैसला किया है। नेशनल टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही सभी प्लेयर्स को अब फैमिली को छोड़कर टीम के साथ ट्रैवल करना होगा। अगर कोई खिलाड़ी परिवार के साथ ट्रैवल करना चाहता है, तो उसे पहले हेड कोच और सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन से परमिशन लेनी होगी। विदेशी दौरे पर या सीरीज के दौरान अब खिलाड़ियों के पर्सनल एड शूट पर भी बीसीसीआई ने बैन लगा दिया है।
घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और नेशनल टीम में अगर किसी प्लेयर को जगह चाहिए, तो डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करके दिखाना होगा। यह फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा और टीम से बाहर रहने पर उन्हें भी घरेलू क्रिकेट के रण में उतरना होगा।
📢 THE BCCI RELEASES 10 NEW GUIDELINES FOR INDIAN PLAYERS. pic.twitter.com/5SXoPOrjz0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 16, 2025
---विज्ञापन---
टीम के साथ करना होगा ट्रैवल
भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को अब विदेशी दौरे पर टीम के साथ ही ट्रैवल करना होगा। यानी बीसीसीआई ने प्लेयर्स के फैमिली के साथ जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। हाल के समय में यह बात सामने आई थी कि टीम के सीनियर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ विदेशी दौरे पर पहुंच रहे थे। हालांकि, टीम में अनुशासन और एकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब इस परंपरा को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
पर्सनल शूट पर लगा बैन
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी खिलाड़ी किसी दौरे या सीरीज के बीच में पर्सनल एड शूट में हिस्सा नहीं लेगा। खिलाड़ियों को डिस्ट्रेक्शन से दूर रखने और पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस करने की खातिर यह अहम कदम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उठाया गया है। वहीं, अब कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को बीच में छोड़कर होटल भी नहीं लौट सकेगा। नए नियम के मुताबिक, हर प्लेयर को प्रैक्टिस सेशन खत्म होने तक ग्राउंड में ही रहना होगा और सभी खिलाड़ी वेन्यू से साथ में बाहर निकलेंगे।