IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बॉर्डर पर बिगड़ते हालात को देखते हुए आईपीएल 2025 को भी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, आईपीएल के बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई रविवार को नए शेड्यूल की घोषणा कर सकती है। नए शेड्यूल में टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को सिर्फ तीन स्टेडियम में कराने की तैयारी की जा रही है। भारतीय बोर्ड के इस फैसले से पांच वेन्यू को बंपर नुकसान होगा, जिसमें दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है।
BCCI के प्लान से 5 वेन्यू का होगा भारी नुकसान
आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान रविवार को हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, टूर्नामेंट का फिर से आगाज 16 मई से हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे हुए मुकाबले बीसीसीआई सिर्फ तीन वेन्यू पर कराने की तैयारी कर रहा है। चेन्नई के चेपॉक, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी और हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सभी मैच होने की उम्मीद है। भारतीय बोर्ड के इस फैसले से पांच वेन्यू को जोरदार झटका लग सकता है।
🚨 IPL 2025 REMAINING MATCHES. 🚨
– The IPL likely to be extended till 30th May.
---विज्ञापन---– Bengaluru, Chennai and Hyderabad to host the remaining matches.
– New scheduled to be released by tonight to IPL teams. (Express Sports). pic.twitter.com/rXPCPdpaNS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2025
इसमें दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला, जयपुर का सवाई मानसिंह, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम शामिल है। इन पांच मैदानों से बाकी मैचों की मेजबानी छीन सकती है। सरकार और बीसीसीआई का ऐसा मानना है कि यह मैदान प्लेयर्स की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित नहीं होंगे।
बदल सकती है फाइनल की तारीख
आईपीएल 2025 को लेकर पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को ही खेला जाएगा। हालांकि, अब जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि खिताबी मुकाबला 25 की जगह 30 मई को खेला जा सकता है। बीसीसीआई एक हफ्ते की भरपाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर मैच करवा सकती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा देश के कई हिस्सों में किए जा रहे हमलों की वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच को रद्द कर दिया गया था।