BCCI Action Manoj Tiwary: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब एक्शन लिया है। दरअसल बीते कुछ दिन पहले मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी को बंद करने की मांग उठाई थी। बता दें, इन दिनों भारत में रणजी ट्रॉफी भी खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी में मनोज तिवारी बंगाल टीम की कप्तानी करते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मनोज तिवारी रणजी ने रणजी ट्रॉफी को बंद करने का बीसीसीआई से आग्रह किया था। मनोज तिवारी के मुताबिक रणजी ट्रॉफी का क्रेज लगातार कम होता जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बहुत सारे सुधार करने की जरुरत भी है।
बीसीसीआई ने मनोज तिवारी पर लगाया जुर्माना
बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी को रणजी ट्रॉफी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मनोज तिवारी पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीसीसीआई द्वारा लगाए गए जुर्माने का खुद मनोज तिवारी ने खुलासा किया है। इससे पहले मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा था कि अगले सीजन से रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए। रणजी में बहुत सारी चीजें गलत हो रही है जिसमें काफी ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। रणजी ट्रॉफी की चमक भी अब फीकी पड़ती जा रही है जिससे मैं निराश हूं।
Ranji trophy should be scrapped off from the calendar from the next season onwards. So many things going wrong in the tournament. So many things need to looked into in order to save this prestigious tournament which has a rich history. It’s losing its charm and importance.…
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 10, 2024
---विज्ञापन---
Ranji trophy should be scrapped off from the calendar from the next season onwards. So many things going wrong in the tournament. So many things need to looked into in order to save this prestigious tournament which has a rich history. It’s losing its charm and importance.…
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 10, 2024
IPL को लेकर भी बोले मनोज तिवारी
इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी के घटते और आईपीएल के बढते क्रेज को लेकर कहा कि उनकी आलोचना ने इस निर्देश को प्रभावित किया होगा, जिसका उद्देश्य ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर दबाव डालना है, जो रणजी ट्रॉफी भागीदारी पर आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। मनोज तिवारी का मानना है फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ज्यादा आजकल युवा खिलाड़ी छोटे प्रारूप वाले टूर्नामेंट को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे बल्लेबाजों की तकनीक पर भी प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, धाकड़ बल्लेबाज की होगी एंट्री
ये भी पढ़े:- IND vs ENG: रांची टेस्ट से बाहर हो सकता है धाकड़ गेंदबाज, टेंशन में आई टीम
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘घरेलू क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल को महत्व देना गलत…;’ जय शाह ने दिया बयान, निशाने पर हार्दिक और ईशान!