---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से पहले BCCI ने बुलाई सभी कप्तानों की बैठक, जानें वजह

IPL 2025: आईपीएल के नई सीजन की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के सभी 10 कप्तानों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 17, 2025 18:01

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपने कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। हालांकि सीजन शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के सभी 10 कप्तानों को मुंबई में तलब किया है। बीसीसीआई सभी कप्तानों के साथ अहम मुद्दे पर चर्चा करने वाली है।

बीसीसीआई ने बुलाई मीटिंग

20 मार्च को बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड ने आईपीएल 2025 के सभी 10 कप्तानों की बैठक बुलाई है। कप्तानों के अलावा, सभी 10 फ्रैंचाइजी के प्रबंधकों को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है। क्रिकबज के मुताबिक क्रिकेट सेंटर में होने वाली बैठक करीब 1 घंटे तक चलेगी। इस दौरान सभी टीमों के कप्तानों को नए नियम से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद कुछ अन्य कार्यक्रम भी ताज होटल में किए जाएंगे। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम लगभग 4 घंटे तक चलेगा, जिसका समापन सभी कप्तानों के पारंपरिक फोटो शूट के साथ होगा।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 के सभी कप्तानों की लिस्ट

पांच बार कि विजेता मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे। वहीं पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की तो रजत पाटीदार को इस बार आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा मिला है। वहीं एलएसजी की कमान ऋषभ पंत पहली बार संभालेंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स तो संजू सैमसन साल 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। उनके अलावा केकेआर ने इस बार अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है, जबकि गुजरात के रथ की कमान युवा शुभमन गिल के पास है।

 

---विज्ञापन---
खिलाड़ी का नाम आईपीएल टीम
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (MI)
पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (PBKS)
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR)
अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स (GT)

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 17, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें