---विज्ञापन---

खेल

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, जानिए कौन से नंबर पर हैं हिटमैन

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में केकेआर की भिड़ंत आरसीबी से ईडन गार्डन्स के मैदान पर होनी है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 17, 2025 16:38
IPL 2025

IPL Most Sixes: आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज कौन है? अगर आपके दिमाग में हिटमैन यानी रोहित शर्मा का नाम आ रहा है, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। आइए आपको इस पोस्ट में उन पांच बल्लेबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने इस लीग में सर्वाधिक सिक्स जमाए हैं। टॉप फाइव बैटर्स की लिस्ट में तीन भारतीय नाम शामिल हैं।

1. क्रिस गेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 142 मैचों में कुल 357 छक्के जमाए हैं। गेल आईपीएल के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस लीग में 300 या 350 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। कैरेबियाई बैटर के अलावा कोई भी बल्लेबाज आईपीएल में 300 सिक्स के आंकड़े को पार नहीं कर सका है।

---विज्ञापन---

2. रोहित शर्मा

आईपीएल में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। हिटमैन इस लीग में अब तक खेले 257 मैचों में 280 बार गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रोहित के पास 300 सिक्स पूरे करने का सुनहरा मौका होगा।

3. विराट कोहली

आरसीबी टीम के बैटिंग ऑर्डर की जान माने जाने वाले विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। किंग कोहली 252 मैचों में अभी तक 272 सिक्स लगा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में कोहली के पास रोहित को पीछे छोड़ना का बढ़िया चांस होगा। कोहली उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं, जो टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अब तक एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं।

4. एमएस धोनी

अपने लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर एमएस धोनी आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। माही 264 मैचों में 252 रन छक्के लगा चुके हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। हालांकि, पिछले सीजन से वह बतौर खिलाड़ी सीएसके टीम का हिस्सा हैं और कैप्टेंसी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं।

5. एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स के बल्ले से भी आईपीएल में खूब चौके-छक्के निकले हैं। भले ही डिविलियर्स ने अब आईपीएल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अभी भी पांचवें नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी का पूर्व प्लेयर ने 184 मैचों में 251 छक्के लगाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 17, 2025 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें