IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। टीम इंडिया ने घर में लगातार 18वीं बार टेस्ट सीरीज जीती है। पिछले एक दशक में कोई भी देश भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीता पाया है। टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने इस सीरीज में तीन बड़े सवाल खड़े हो गए हैं:
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म
कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 4 पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 10.50 का रहा है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 4 पारियों में 94 बनाए हैं। ये दोनों ही दिग्गज इस सीरीज में अपनी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे। टीम इंडिया को अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा करना है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को फॉर्म में वापस आना होगा।
I can’t believe my eyes Virat Kohli took a drs 😭😭😭 pic.twitter.com/yeZo5Y2Rl3
---विज्ञापन---— divz (@kohlizype) October 1, 2024
टीम इंडिया का नंबर 3 कौन?
अगर चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी को हटा दें तो बांग्लादेश के बीच बाकि तीन पारियों में गिल संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कानपुर टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए हैं। इसके अलावा चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर टीम इंडिया को अच्छा करना है तो उन्हें जल्द से जल्द एक अच्छा नंबर 3 के बल्लेबाजी की तलाश करनी पड़ेगी। गिल का टेस्ट करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 36.8 की औसत से 1656 रन बनाए हैं। ऐसे में गंभीर और रोहित शर्मा को इस समस्या का जल्द से जल्द से समाधान निकालना होगा।
Shubman Gill is out after scoring 6 runs off 10 balls. ❌
India has lost their second wicket ☝️
📸: Jio Cinema#INDvsBAN #KanpurTest #ShubmanGill pic.twitter.com/KKZPooYYED
— OneCricket (@OneCricketApp) October 1, 2024
सिराज की खराब फॉर्म
मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप से ही सिर्फ सिराज फॉर्म को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 4 विकेट लिए हैं। उनकी जगह पर आकाशदीप ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई टेस्ट मैच और कानपुर टेस्ट मैच में उन्होंने साबित किया है कि वो लंबी रेस घोड़े साबित हो सकते हैं। ऐसे में वो सिराज की जगह टीम में आ सकते हैं।
Murali Kartik- Akash Deep has been a great find for India. 🇮🇳🌟 pic.twitter.com/cc5stp3xJR
— CricXtasy (@CricXtasy) October 1, 2024