---विज्ञापन---

खेल

शर्मसार हुआ बांग्लादेशी क्रिकेट, शाकिब अल हसन पर लगे ये गंभीर आरोप

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के मशहूर क्रिकेटर शाकिब अल हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनके खिलाफ अब नए आरोप लगे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 6, 2025 18:08

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के मशहूर क्रिकेटर शाकिब अल हसन, जो कभी देश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) का चेहरा हुआ करते थे, अब खुद मुश्किल में फंस गए हैं। वही शाकिब, जिन्होंने एसीसी की भ्रष्टाचार रोकने वाली हेल्पलाइन शुरू की थी और साफ-सुथरे प्रशासन के लिए अभियान चलाया था, अब उन पर खुद भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं और जांच चल रही है।

वित्तीय घोटालों और गैरकानूनी कामों की जांच में आया नाम

कभी एसीसी (भ्रष्टाचार निरोधक आयोग) के प्रचार पोस्टर पर नजर आने वाले शाकिब अल हसन अब खुद उसी संस्था की जांच के घेरे में आ गए हैं। उनके लिए यह एक बड़ी छवि गिरावट मानी जा रही है। रविवार को एसीसी के चेयरमैन मोहम्मद अब्दुल मोमेन ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब के खिलाफ शुरुआती जांच तेज़ी से चल रही है।

---विज्ञापन---

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या शाकिब अब भी एसीसी से जुड़े हुए हैं, तो उन्होंने कहा, “हमें डर है कि वो दिन भी आ सकता है जब शाकिब खुद एसीसी के एक मामले का हिस्सा बन जाएं।” फिलहाल जांच जारी है, लेकिन हालात साफ बताते हैं कि अगर लगाए गए आरोपों में से कुछ भी सही निकलते हैं, तो शाकिब को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

शाकिब अल हसन पर लगे आरोपों की लिस्ट

अगस्त 2023 में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के वकील मिलहनुर रहमान नाओमी ने शाकिब अल हसन पर पहली बार गंभीर आरोप लगाए और उनके पैसों से जुड़े लेन-देन की जांच की मांग की। शाकिब पर जो आरोप लगे हैं, उनमें शामिल हैं:

  • शेयर बाजार में गड़बड़ी करना
  • अवैध जुआ और कैसीनो से जुड़े रहना
  • सोने की तस्करी में शामिल होना
  • केकड़ा व्यापारियों से जबरन पैसे लेना
  • क्रिकेट में भ्रष्टाचार
  • चुनाव में अपने हलफनामे में संपत्ति छिपाना

इन आरोपों के बाद नवंबर 2023 में बांग्लादेश की वित्तीय खुफिया एजेंसी (BFIU) ने उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे।

संसद से सीधा पुलिस के निशाने पर

5 अगस्त 2024 को अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद हालात और बिगड़ गए। शाकिब, जो कभी संसद सदस्य भी थे, अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कुछ लोगों के साथ एक हत्या केस में संदिग्ध के रूप में सामने आए। यह केस ढाका के अडाबोर इलाके में रूबेल नाम के एक कपड़ा मज़दूर की हत्या से जुड़ा था।

इस मामले के खुलते ही शाकिब पर कई और दरवाज़े बंद हो गए। उन्हें बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को एक कानूनी नोटिस भी भेजा गया, जिसमें शाकिब को देश वापस लाने की मांग की गई।

गौर करने वाली बात यह है कि 2018 में शाकिब को भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (ACC) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। उन्होंने खुद 106 एंटी-करप्शन हॉटलाइन की शुरुआत की थी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 06, 2025 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें