ENG vs PAK Babar Azam Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं वह विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
बाबर ने बनाए हैं 3987 रन
बाबर आजम इस समय टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 118 मैच की 111 पारियों में 41.10 की औसत और 129.91 की स्ट्राइक रेट से 3987 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 फिफ्टी और 3 सेंचुरी लगाई हैं। टी20I में उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं।
Michael Vaughan said – “England missed a trick by not letting Jacks, Salt, Buttler play in the IPL playoffs. Pressure, crowd, expectations, it would’ve been a better preparation than playing a T20 game against Pakistan”.#PakvsEng #EngvPak #KKRvsSRH pic.twitter.com/ozQ5GVO5K7
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 26, 2024
---विज्ञापन---
बाबर को लगाना होगा अर्धशतक
विराट कोहली ने अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 109 पारियों में उन्होंने 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। टी20I में उनके नाम 37 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में बाबर आजम 51 रन बनाते हैं तो वह विराट कोहली को पछाड़कर टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20I में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली: 4037 रन
बाबर आजम: 3987 रन
रोहित शर्मा: 3974 रन
पॉल स्टर्लिंग: 3589 रन
मार्टिन गुप्टिल: 3531 रन
ये भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गंभीर कर सकते हैं ये 4 काम, तब ICC ट्रॉफी जीत सकेगी टीम इंडिया!
ये भी पढ़ें: सुर्खियों में आया सौरव गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या गंभीर को नहीं देखना चाहते हैं हेड कोच?