India vs England T2oI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर बीसीसीआई ने बीते दिन टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं टीम का स्क्वॉड सामने आने के बाद फैंस को जिस बात ने सबसे ज्यादा हैरान किया वो था उपकप्तान। दरअसल इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या या शुभमन गिल नहीं बल्कि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
हार्दिक पर भारी पड़े अक्षर
दरअसल हार्दिक पांड्या की उपलब्धता और इंजरी के चलते टीम से बाहर रहने के बाद बीसीसीआई ने पहले ही उनको लीडरशीप से दूर कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान थे लेकिन उसके बाद पिछले साल श्रीलंका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में हार्दिक को नजरअंदाज करके शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया था। वहीं अब इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई की ये योजना भारतीय टीम के भीतर उपकप्तानी की चल रही गाथा में एक नया अध्याय जोड़ती है।
No offence to Axar Patel for being selected as the Vice Captain of T20Is vs England but what happened to Hardik Pandya? He is not anywhere close in terms of captaincy it seems.
— Bhawana (@cricbhawana) January 11, 2025
---विज्ञापन---
अक्षर को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम
अक्षर पटेल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2024 से लेकर टी20 विश्व कप 2024 तक में अक्षर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। टी20 विश्व कप 2024 में अक्षर ने गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे, तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए थे। जिसमें से 47 रन उनके बल्ले से विश्व कप के फाइनल में निकले थे। अक्षर द्वारा लगातार किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम अब उनको मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
AXAR PATEL – THE VICE CAPTAIN OF TEAM INDIA IN ENGLAND T20I SERIES 🇮🇳 pic.twitter.com/mlaKBu5IK3
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका, इतने मैच नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
#TeamIndia‘s squad for the T20I series against England 🔽
Suryakumar Yadav (C), Sanju Samson (wk), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Nitish Kumar Reddy, Axar Patel (vc), Harshit Rana, Arshdeep Singh, Mohammad Shami, Varun Chakravarthy, Ravi Bishnoi,… https://t.co/eY8LUSspCZ
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी