Peter Siddle: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। शेफील्ड शील्ड 2024-25 के फाइनल में विक्टोरिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों से हराया, जिसमें सिडल ने 17.2 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए। इस जीत के साथ विक्टोरिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लगातार चौथे शेफील्ड शील्ड खिताब के सपने को तोड़ा।
बेहद शानदार रहा करियर
उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 231 मैचों में 792 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 मैच खेले और 221 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने 20 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया।
A splendid finish to a splendid first-class career 👏
423 innings, 792 wickets – Peter Siddle bows out in style 👑
---विज्ञापन---REPORT ▶️ https://t.co/g7akqp6CE2 pic.twitter.com/YXVdbYeGKe
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 18, 2025
कप्तान विल सदरलैंड ने कही ये बात
विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड ने सिडल के करियर की सराहना करते हुए कहा कि वे उन्हें अगले सीजन में खेलने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। सिडल ने अपने 19 साल के प्रथम श्रेणी करियर का समापन इस मैच में 4 विकेट लेकर किया।
सिडल ने 2024-25 सीजन की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि यह उनका अंतिम सीजन होगा। हालांकि, इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए विक्टोरिया टीम प्रबंधन उन्हें अगले सीजन में खेलने के लिए मनाने का प्रयास कर रहा है।
सिडल ने अपने अंतिम मैच में विक्टोरिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लगातार चौथे शेफील्ड शील्ड खिताब के सपने को तोड़ा। उनके इस प्रदर्शन ने उनके करियर को एक यादगार अंत दिया।
भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
पीटर सिडल ने साल 2008 में भारत के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सिडल ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में पांच विकेट झटककर अपनी काबिलियत साबित कर दी। वो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का विकेट भी ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने जन्मदिन पर टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक भी ली है।
सिडल ने 2019 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला और कुल 221 विकेट अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ 20 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 17 विकेट चटकाए। वहीं, टी20 में उन्होंने कुल 3 विकेट हासिल किए।