---विज्ञापन---

खेल

नाना के सपने के लिए छोड़ दी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता, अब भारत के लिए खेलेगा ये दिग्गज!

Ryan Williams: ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर रेयान विलियम्स ने भारत के लिए खेलने के लिए आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता ले ली है. रेयान को 18 नवंबर से शुरू होने वाले AFC एशियाई क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है. रेयान का भारत से खास कनेक्शन भी रहा है.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 8, 2025 09:53
Ryan Williams
Ryan Williams

Ryan Williams Joins Indian Football Team: ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर रेयान विलियम्स ने भारत के लिए खेलने के लिए अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता छोड़ दी और आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता ले ली है. रेयान को 18 नवंबर से शुरू होने वाले AFC एशियाई क्वालीफायर से पहले भारतीय फुटबॉल महासंघ (IFC) ने टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया है. उन्होंने अंडर-20 और अंडर-23 स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और 2013 के अंडर-20 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. रेयान का भारत से खास कनेक्शन रहा है और अब वह भारतीय फुटबॉल टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

रेयान विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया छोड़कर ली भारत की नागरिकता

31 साल के मिडफील्डर रेयान विलियम्स 2023 में बेंगलुरु FC से जुड़ने से पहले इंग्लैंड के क्लब पोर्ट्समाउथ और फुलहम के लिए खेल चुके हैं. रेयान ने ऑस्ट्रेलिया छोड़कर आधिकारिक तौर पर भारत की नागरिकता ले ली है. रेयान को उनका भारतीय पासपोर्ट उनके साथ बेंगलुरु एफसी में खेलने वाले भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने दिया.
भारतीय पासपोर्ट देने से पहले सुनील छेत्री ने कुछ सवाल भी पूछे तो भारतीय संस्कृति और स्ट्रीट फूड से जुड़े हुए थे. विलियम्स ने इन सभी सवालों का जवाब काफी आसानी के साथ दिया, जिसमें उन्होंने खुद को काफी आसानी से यहीं का बताने की कोशिश भी की.

---विज्ञापन---

भारत से हैं खास कनेक्शन

रेयान विलियम्स का जन्म ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ था. हालांकि, उनका भारत से खास कनेक्शन है. विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता लेने के पीछे अपना मकसद बताया है. उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह भारत से प्यार और एक वादे को पूरा करना बताया है. दरअसल, विलियम्स के नाना लिंकन एरिक ग्रोस्टेट भारतीय थे. वह भी फुटबॉल खेलते थे और मुंबई में फुटबॉल जगत के एक बड़े नाम थे.

---विज्ञापन---

उनके नाना टाटा टीम के लिए खेला था और 1956 संतोष ट्रॉफी फाइनल में बॉम्बे का प्रतिनिधित्व किया था. उनके नाना जब जीवित थे तो एक बार विलियम्स से कहा कि “प्लीज जाओ और भारत के लिए खेलो.” अब विलियम्स अपने नाना का सपना पूरा करने जा रहे हैं. भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल होने का उनका सपना जल्द ही सच होने जा रहा है.

रेयान इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू

रेयान विलियम्स इसी महीने AFC एशियन कप 2027 क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 18 नवंबर को ढाका में बांग्लादेश से होगा. इसको लेकर 6 नवंबर से शुरू हो चुके नेशनल कैंप में रेयान के जुड़ने की उम्मीद है. बता दें कि, रेयान ने साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता लेकर यहां से खेलने की इच्छा को जाहिर किया था, जिसके बाद उनकी इस मामले में सुनील छेत्री ने काफी मदद की थी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: इन 3 खिलाड़ियों के आगे चारों खाने चित हुआ पाकिस्तान, हांगकांग मे भी शान से जीता हिन्दुस्तान

First published on: Nov 07, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.