Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 अगस्त को खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतक जमाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने भी तूफानी अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 172 रन
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। अफ्रीका को खराब शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने क्रमश 1, 13 रन बनाए। वहीं नंबर 3 पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए। हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के के अलावा 1 चौका अपने नाम किया। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बाद लोअर मिडिल ऑर्डर में वैन डेर डूसन ने 26 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नाथन एलिस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जंपा को 2-2 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर एक नजर
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभाई। मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और 37 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जबकि हेड के बल्ले से 18 गेंदों में 19 रन निकले। इसके बाद जोश इंग्लिश बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कैमरून ग्रीन भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 8 गेंदों में 9 रन बनाए, जबकि टिम डेविड के बल्ले से 9 गेंदों में 17 रन निकले। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने नाबाद 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कॉर्बिन बॉश ने झटके। उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।