---विज्ञापन---

खेल

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, सैम कोंस्टस का पत्ता कटा

WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिला है, जबकि सैम कोंस्टस का पत्ता साफ हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jun 10, 2025 18:46

AUS vs SA:  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा। ये मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, जबकि थोड़ी देर बार ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर लिया है। टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया गया है।

सैम कोंस्टस का कटा पत्ता

सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को चुना है, जबकि सैम कोंस्टस का पत्ता कट गया है। ख्वाजा लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं, जबकि लाबुशेन भी अपनी खब्बू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा मि़डिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है। विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी प्लेइंग इलेवन में चुने गए हैं।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।

 

First published on: Jun 10, 2025 06:03 PM

संबंधित खबरें